क्या आप फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस करना चाहते है ? एक अच्छे और काम पूंजी के अधिक कमाई
के व्यवसाय की तलाश में है ? तो अपने
लिए एक
अच्छा सा बिज़नेस विकल्प चुनिए
इन food
manufacturing business idea में से।
दुनिया मे बिज़नेस तो बहुत सारे
है परंतु बिज़नेस की अपनी एक समूह या वर्ग (category) होती है
जिसके आधार पर उन्हें अलग किया जाता है और उन विकल्पों को चुन कर । हम बिज़नेस की
शुरुआत करते है।
बदलती दुनिया के साथ ही हमारे
आवश्यकता भी बदल गयी है ओर प्रत्येक व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते
है परंतु बिज़नेस शुरू करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है जो कि सभी के पास नही
होती इसलिए हम काम पूंजी के बिज़नेस की तलाश में रहते है
बिज़नेस के समूह में एक manufacturing
business बहुत ही
लाभकर ओर प्रोफिटीबले बुसिनेसस है। ऐसे ही हम एक मैनुफेक्चरिंग बिज़नेस के समूह की
लिस्ट को देखेंगे।
27 + Food manufacturing business ideas in India in Hindi 2020
फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस , बहुत ही अधिक बढ़ने बाला ओर प्रॉफिटेबल बुसिनेसस है।आधुनिक
दुनिया मे आज सभी खाने की बस्तुए आसानी से पैकिंग में प्राप्त हो जाती है प्रत्येक
व्यक्ति खाने को लेकर नही घूम सकता इसलिए इसकी लोकप्रियता भी बहुत है
भारत देश मे कुछ फ़ूड एक विशेष क्षेत्र में मिलते है जिसके
कारण अधिकतर लोगों तक नही पहुँच पाते है जिनको फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आसान
बनाते है और लोगो की जरूरत की खाने की बस्तुए लोकल स्टोर्स पे उपलब्ध कराते है।
1.सोया मिल्क प्रोडक्ट / Soya product business
2.बेकरी / Bakery food manufacturing business
बेकरी एक बहुत ही अच्छा और
प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया है भारत मे इस बिज़नेस का विकल्प बहुत अच्छा है इसके लिए
आपको बहुत ही काम जगह की जरूरत होती है अच्छे प्रोडक्ट और एक सही मार्केटिंग आपके
बिज़नेस को बहुत अच्छी शुरुआत देगा और काफी प्रॉफिट भी। अपने पूंजी के मुताबिक अपने
प्रोडक्ट को मनुफैक्टरे करे।
3.मधुमेह के भोजन / Diabetic food manufacturing
मधुमेह रोग खून में इंसुलिन के
बढ़ने या घटने के कारण होता है और इस कार्बोहायड्रेट ओर ज्यादा कहने की बजे से होता
है ऐसे में डॉक्टर्स रोगी को diabetic food खाने की
सलाह देते है।
Diabetic food बहुत ही जल्दी ग्रो करने बाला बिज़नेस है और भारत मे बहुत ही काम कंपनियां है जो इस तरह के प्रोडक्ट को मनुफैक्टर करती है।
4.दुग्धलय उत्पाद / Diary product
दुग्धलय उत्पाद का मनुफैक्टर
बिज़नेस एक बहुत ही आम बिज़नेस है डायरी की चीज़ों का इस्तेमाल सभी आयु वर्ग के लोग
रोजाना करते है और ये बहुत ही लोकप्रिय भी है।
अगर आप भी डेयरी प्रोडक्ट मनुफैक्टर करना कहते है तो सरकार के नियमो के अनुसार आप इसे शुरू कर सकते है।
5.अदरक -लहसुन पेस्ट / GingeR garlic paste
अदरक लहसुन पेस्ट एक बहुत ही
आवश्यक फ़ूड है जिसकी जरूत हर रसोई घर मे होती है और इसका इस्तेमाल प्रत्येक भारतीय
भोजन में किया जाता ताकि भोजन को ज्यादा स्वादिष्ट बना सके ।
आज प्रत्येक व्यक्ति ऐसे फ़ूड ओर मसलो की मदद लेता है जो पहले से ही मिक्स हो और आसानी से उपयोग में लिए जाए इसलिए लहसुन और अदरक का पेस्ट का बिज़नेस बहुत ही अच्छा और ग्रोथ बाला बिज़नेस है।
6.काजू प्रसंस्करण / Cashew processing
काजू प्रसंस्करण में काजू की
कटिंग, काजू को सुखाने, काजू को छीलना ,काजू की
सफाई, अच्छे काजू को अलग करना ओर उनकी
पैकिंग की जाती है जिन्हें की आप बाद में मार्किट में बेच सकते है
इसे आप अपने घर
से भी कर सकते है और इसमें किसी प्रोडक्ट ब्रांड की भी जरूरत नही होती। काजू के
प्रसंस्करण में मशीन की आवश्यकता होती है।
यह भी बिज़नेस भी देखे -
100 + manufacturing business ideas in Hindi
agriculture-based business idea in Hindi
यह भी बिज़नेस भी देखे -
100 + manufacturing business ideas in Hindi
agriculture-based business idea in Hindi
7.अंगूर वाइन /Grape wine
अंगूर वाइन मनुफैक्टर कंपनियां
भारत मे बहुत तेजी से ग्रो करती है । अंगूर वाइन ,अंगूर के जूस के साथ कुछ मात्रा में अल्कोहल के साथ बनाई जाती है
और भारत मे इस प्रोडक्ट की बहुत ही ज्यादा मांग है
8.शहद प्रसंस्करण / honey processing
शहद , मधुमखियों के द्वारा बनाया जाता है और इसके प्रोडक्शन के लिए
इसकी खेती भी की जाती है पहले इसका पप्रोडक्शन छोटी जगहों पर होता था और बही पे ही
इसे बेच दिया जाता था परन्तु अभी इसकी बहुमूल्यता को देखते हुए एक प्रोडक्शन काफी
ज्यादा किया जाता है।
शहद का इस्तेमाल रोग प्रतिरोधक दवाइयों में किया जाता है जिससे इसकी मांग बहुत बढ़ गयी है।
9.फलो के रस का प्रसंस्करण / Fruit
juice
फलो का रस मानव के शरीर के लिए
बहुत ही उपयोगी होता है क्योंकि इसमें विटामिन्स बहुत ही अच्छी मात्रा में पाए
जाते है
Fruit juice manufacture business बहुत ही अच्छा और प्रॉफिट बाला बिज़नेस है इसकी मांग मार्किट में बहुत है इन प्रोडक्ट को आप किसी भी मौसम में पी सकते है। इसलिए इसकी पैकिंग करके आप इसे मार्किट में बेच सकते है।
10.अचार मेकिंग / Pickle food manufacturing business
इस बिज़नेस में आप अचार के बहुत से प्रकारों और फ़ूड की मदद से बना सकते है जैसे आम ,नींबू ,मिर्च,गाजर ।
11.नींबू पानी / Lemonade
यह एक बहुत अच्छा small food manufacturing business idea है यह बहुत ही आसानी से बन जाता है इसे बनाने के लिए किसी एक्स्ट्रा चीज़ की जरूरत नही पड़ती ।
12.आइस क्रीम / Icecream
अगर आप किसी food manufacture business idea in india की तलाश में है तो यह बिज़नेस बहुत ही प्रॉफिट वाला बिज़नेस है आपको इसमें आइस क्रीम की गुडवत्ता को एक जैसा रखना होगा।
13.शुद्ध पानी / Mineral water
14.पापड़ / Papad
यह एक भारतीय भोजन के साथ
परोसें जाने बल मसालेदार फ़ूड है जिसका उपयोग भारतीयों घरो में बहुत अधिक होता है
पापड़ मेकिंग बिज़नेस बहुत ही अच्छा और small profitable food manufacturing business idea है क्योंकि इसकी डिमांड बहुत अधिक होती है ओर इसका लोकल ब्रांड भी होता है।
15.नूडल्स / Noodles
अगर आप चाहते है इसका बिज़नेस करना तो noodles food manufacturing business बहुत अच्छा विकल्प है।
16.चावल का प्रसंस्करण / Rice processing
चावल का उत्पादन भारत देश मे
बहुत होता है और चावल प्रतिदन उपभोग में लिया जाने बल फ़ूड है जिसकी डिमांड मार्किट
में बहुत होती है।
चावल की प्रोसेसिंग में चावल के छिलके को हटाना ,उसकी गरीडिंग करना , चावल की चमक आदि होता है । अगर भी इस बिज़नेस को करना चाहते है तो यह एक low investment business idea है।
17.मसाले मैनुफेक्चरिंग / Spice manufacturing business
भारत हो या अन्य कोई देश हर जगह
मसलो का इस्तेमाल प्रत्येक रेसिपी में किया जाता है जिसकी बजह से भोजन को
स्वादिष्ट बनाया जाता है। और इसकी डिमांड बहुत अधिक है।
मसालों के उत्पाद का बिज़नेस बहुत ही अच्छा और प्रॉफिटेबल बिज़नेस है जिसमे जड़ पूंजी लगाने की जरूरत नही होती और इनको मिलने के लिए मशीन की आवश्यकता होती है या आप इसे घर से भी स्टार्ट कर सकते है।
18.सूरजमुखी का तेल मैनुफेक्चरिंग / Sunflower oil manufacturing
सूरजमुखी की खेती की जाती है और
इसका उपयोग आयल बनाने में किया जाता है जो की खाने के उपयोग में लिया जाता है और
इसके तेल की कॉलेस्ट्रॉल की समस्या नही होती जिस कारण इसके आयल की डिमांड बहुत
अधिक होती है और इसकी कीमत भी बहुत अधिक होती है जिससे कि आप बहुत अधिक प्रॉफिट
कमा सकते है
अगर आप इस बिज़नेस को करना चाहते है यो आपको आयल प्रोडक्टिव मशीन की आवश्यकता पड़े
19.आलू चिप्स / potato chips manufacturing

आलू चिप्स मनुफैक्टर भारत मे बढ़ता हुआ बिज़नेस है आलू चिप्स का उपभोग बहुत ही अधिक मात्रा में किया जाता है
आलू चिप्स एक कुरकुरा और मसालेदार छोटी छोटी और पतली कटिंग में काट हुआ अच्छी तरह से सूखा ओर ताला हुआ फ़ूड है जिसका डिमांड मार्किट में बहुत अधिक है
गी।
20.टमाटर
पेस्ट / tomato paste
टमाटर पेस्ट का बिज़नेस भारत मे बहुत ही तेजी से ग्रो कर रहा
है टमाटर का पेस्ट एक बहुत ही
स्वादिष्ट और चटपटा पेस्ट है जिसका इस्तेमाल ब्रेड , रोटी में किया जाता है जिसकी बजह से खाना और स्वादिष्ट हो जाता है
।
अगर आप इसका बिज़नेस करना चाहते है तो ये अच्छा विकल्प है।
21.नमकीन स्नैक्स / Salted snacks
नमकीन प्रोडक्ट का उपयोग बहुत
ही ज्यादा होता है और इसका बुसिनेज़ सदाबहार बिज़नेस है और इसका प्रोडक्शन हमेसा
चलता है
नमकीन प्रोडक्ट को बनाना बहुत ही आसान होता है जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है
22.केले के चिप्स / Banana chip making
फलो में बहुत अधिक मात्रा में
विटामिन और मिनिरल्स होते है जो कि एक स्वस्थ शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है और
आज सभी इसे उपयोग में लाते है।
चिप का मार्किट भारत मे बहुत ही काम है और तेजी से भी बाद रहा है और आज नई-नई कंपनियां भी चिप्स की फैक्ट्री ओपन कर रही है अगर आप भी कहे तो अपनी एक छोटी सी फेक्ट्री ओपन कर सकते है जिससे कि प अच्छा प्रॉफिट काम सकते है।
23.कुकीज़
मनुफैक्टर/Cookies making
कुकीज़ ,बिसकिट्स का ही एक रूप है जिन्हें अलग चीज़ो से बनाया जाता है
और काफी स्वादिष्ट होती है आज सभी उम्र के लोग कूकीज खाना पसंद करते है
कुकीज़ को बनाना भी काफी आसान है और इसे आप अपने घर पर भी बना सकते है। इसके लिए आपको एक आकर्षित करने बाले सांचे की जरूरत होगी और एक अच्छे मार्केटिंग की जिससे कि आपकी कूकीज की जड़ बिक्री हो और आप प्रॉफिट कमाए।
24.चॉकलेट मैन्युफैक्चरिंग / Chocolate manufacturing
आज सभी आयु के लोग चॉकलेट को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है और त्योहारों के समय इसकी डिमांड बहुत अधिक होती है जिसमे की आप लोगो अपने मार्किट तरीको से अपनी बिक्री बढ़ा सकते है
25.दलिया मेकिंग बिज़नेस / Oatmeal making business
दलिया बहुत ही हेल्थी फ़ूड होता
है जिसके उपयोग की सलाह हर डॉक्टर अपने मरीजो को देते है और बदलते समय मे आज दलिया
अच्छी पैकिंग में आते है और उनका MRP भी बहुत
होता है।
दलिया बनाने के लिए आपको अपने नेचुरल फ़ूड गेहू,दाल की जरूरत होती है जो कि एक low investment business है।
दलिया बनाने के लिए आपको अपने नेचुरल फ़ूड गेहू,दाल की जरूरत होती है जो कि एक low investment business है।
26.दाल मैनुफेक्चरिंग / lentils manufacturing
दाल की प्रोसेसिंग में अनाज की दो हिस्सों में बटन होता है, उनकी सफाई, ग्रेडिंग, पैकेजिंग करनी होती है जो कि मशीन के द्वारा भी की जा सकती है
27.एनर्जी ड्रिंक / Energy drink
एनर्जी ड्रिंक बनान बहुत ही आसान है इसमें सबसे आवश्यक चीज़ ग्लूकोज़ की होती बाकी आप अपने डिमांड के अनुसार इसमें ओर फाल्वेर दे सकते है ।
इन सभी
बिज़नेस से आपको कुछ सीखने को ओर आपकी कामयाबी की कामना करते है और आप अच्छा
प्रॉफिट कमाए ओर नई जानकारी और बिज़नेस आईडिया के लिए आप हमें अपने ईमेल आईडीई से
जॉइन कर सकते है जिससे कि आपको नई आइडियाज की जानकारी मिलती रहेगी।
धन्यबाद
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box